सुल्तानपुर, अगस्त 31 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर बस्तीपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर शनिवार को दो पक्ष आमने-सामने हो गए। जानकारी के अनुसार रुद्र प्रताप निवासी पहाड़पुर बस्तीपुर ने थाने में तहरीर दी है कि शनिवार को करीब 11 बजे गांव के ही राजकुमार, उनकी पत्नी रेखा, दुर्गा देवी और चुम्पा उर्फ अनुपम ने उन्हें मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...