उरई, दिसम्बर 24 -- उरई। कालपी तहसील के ग्राम नादई में भूमि विवाद को लेकर पीड़ित ने विपक्षियों पर जबरन कब्जा कर अवैध निर्माण करने का आरोप लगाया है। पीड़ितों ने सक्षम अधिकारियों से शिकायत कर मदद की मांग की है। कांती देवी पत्नी भूरे सिंह, राजेन्द्र सिंह व वीरेन्द्र सिंह निवासी नादई ने कहा कि वे गाटा संख्या 278 रकबा 0.040 हेक्टेयर एवं गाटा संख्या 279 रकबा 0.0280 हेक्टेयर के संक्रमणीय भूमिधर एवं काबिज हैं। आरोप है कि उक्त जमीन के उत्तरी हिस्से पर विपक्षी दीवार खड़ी कर दरवाजा लगा रहे हैं। पीड़ितों का आरोप है कि जब उन्होंने अवैध निर्माण का विरोध किया तो विपक्षी झगड़े पर आमादा हो गए। जबकि विपक्षियों के पास गाटा संख्या 249 रकबा 0.1170 हेक्टेयर में आवासीय पट्टा पहले से है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...