मिर्जापुर, जून 1 -- लहंगपुर, हिन्दुस्तान संवाद। लालगंज थाना क्षेत्र के रानीबारी गांव में शनिवार भूमि विवाद को लेकर हुए मारपीट में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में एक व्यक्ति जख्मी हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। लहंगपुर क्षेत्र के रानीबारी गांव में भूमि को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। शनिवार की सुबह एक पक्ष भूमि पर निर्माण करा रहे थे। उसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग भी पहुंच गए और निर्माण कार्य रोकने लगे। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष भिड़ गए और मारपीट शुरु हो गई। मारपीट के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के संजय कुमार पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में संजय जख्मी हो गए। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां उपचार के बाद ह...