मिर्जापुर, मार्च 6 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद । थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर गांव में बुद्धवार को भूमि विवाद में जमकर लाठी डंडा चले। मारपीट में महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने सभी घायलों का सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। थाना क्षेत्र के दरबान निवासी राकेश सिंह इंदिरा नगर गांव में नींव डालकर झोपड़ी लगाए हुए थे। जिनका गांव के ही कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। पुलिस दोनों पक्षों को विवादित जमीन पर निर्माण न करने के लिए हिदायत भी दी थी। बुधवार की दोपहर राकेश सिंह अपने खेत पर थे। तभी विपक्षी दस से पंद्रह की संख्या में पहुंचकर जेसीबी से उनकी नींव की खुदाई कराने लगे। जब राकेश सिंह ने रोका तो विपक्षी सभी लोग लाठी डंडा लेकर उनकी पिटाई करने लगे। मारपीट के दौरान 50 वर्षीय सीता सिंह, 2...