गंगापार, जून 18 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। फूलपुर कोतवाली अंतर्गत सावडीह के गुलहरिया मौजा निवासी परवीन फातमा का आरोप है कि उसके घर की चहारदीवारी पर जबरन पड़ोसी मसूद अहमद आदि ने बारजा डालना चाहा तो परवीन द्वारा रोका गया। इस पर विपक्षियों ने जमकर उसकी पिटाई कर दी। उसको बचाने पहुंचे जावेद, महमूद,परवेज आदि की भी लाठी डंडों से कूट दिया गया। भुक्तभोगिनी की तरफ से आधा दर्जन विपक्षियों के खिलाफ तहरीर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...