दरभंगा, अप्रैल 14 -- सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भरहुल्ली गांव में भूमि विवाद में उपद्रवियों ने फरसा से हमला कर दिया। इससे गांव के ही कृपाल यादव की पत्नी गीता देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। साथ ही मारपीट के दौरान उनके पति भी जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मामले में गीता देवी के आवेदन पर गांव के ही सुमित कुमार, अमित कुमार, अनिल कुमार यादव, विवेक कुमार, पवन देवी, विनोद यादव व दीपन यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। महिला ने अपने पुत्र के गले से हनुमानी छीन लेने के भी आरोप लगाए हैं। प्रभारी थाना अध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता ने बताया कि अनुसंधान किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...