गंगापार, अगस्त 6 -- थाना क्षेत्र के बसवार गांव में बुधवार को भूमि विवाद में दो पट्टीदारों में मारपीट हो गई। मारपीट में एक पक्ष से दो और दूसरे पक्ष से चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बसवार निवासी मानसिंह यादव का उनके पट्टीदार सुरेश यादव से भूमि विवाद चल रहा है। बुधवार को मानसिंह खेत में खाद डालने गए थे, इसी समय विपक्षियों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बातचीत के बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। मारपीट में जमकर लाठी-डंडे चले। एक पक्ष से सुरेश यादव और सूरजकांत यादव घायल हो गए, जबकि दूसरी तरफ से मान सिंह यादव, सनी यादव, अनिल यादव और राम सिंह यादव को चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरा भेजा जहां घायलों की हालत नाज़ुक होने के चलते, सुरेश यादव, स...