बिहारशरीफ, जनवरी 25 -- बाइक में लगायी आग, कई थानों की पुलिस पहुंची बेन के उत्तरी भातू बिगहा में फैक्ट्री की जमीन को लेकर है विवाद बेन, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के उत्तरी भातू बिगहा गांव में शनिवार की रात भूमि-विवाद में बदमाशों ने एक घर पर जमकर फायरिंग की। गोली लगने से एक युवक जख्मी हो गया। घर के बाहर लगी बाइक में बदमाशों ने आग लगा दी। जख्मी प्रिंस सिंह को बेहतर इलाज के लिए पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धागा फैक्ट्री की जमीन को लेकर दो पक्षों में पहले से विवाद चल रहा है। सूचना पाकर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। ग्रामीणों की मानें तो फैक्ट्री की जमीन को लेकर नीरज सिंह व बबलू सिंह के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। पहले भी कई बार तनाव की हालत पैदा हो चुकी है। प्रिंस के रिश्तेदार रामकुमार सिंह ने बताया कि रात के ढ...