मोतिहारी, जून 27 -- पकड़ीदयाल। थाना क्षेत्र के थरबितिया पंचायत के भगवानपुर में गुरुवार की देर शाम भूमि विवाद को लेकर फायरिंग व तेज हथियार से हमला हुआ। फायरिंग में गोली लगने से अजय सहनी 40 गंभीर रुप से घायल हो गया। पकड़ीदयाल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के मोतिहारी लाया गया। मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में पहुंचने के कुछ ही देर बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। उसके दाहिने तरफ सीने में एक गोली लगी है। वहीं गोली लगने से अजय सहनी की पुत्री निधि कुमारी व भाई रामलखन सहनी उर्फ लखिंद्र सहनी घायल हो गये। अजय सहनी को बचाने के क्रम में उसे भाई रामलखन सहनी को हाथ में गोली लगी। उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं दूसरे पक्ष से जख्मी नवल किशोर सहनी 43 व राजेन्द्र सहनी 72 का इलाज पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में चल रहा है। एसपी स्वर्ण प्रभात...