मिर्जापुर, अक्टूबर 25 -- चेतगंज। चील्ह थाना क्षेत्र के भोगांव गांव में भूमि संबंधी विवाद को लेकर गुरुवार की रात दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे, राड और ईंट पत्थर चले। मारपीट में दोनों पक्षों से छह लोग जख्मी हो गए। घायलों का प्राथमिक उपचार कराने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से आठ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के भोगांव गांव निवासी राकेश और रामकुमार दोनों परिवारों में काफी दिनों से भूमि बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार को इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरु हो गई। लाठी-डंडे, लोहे के राड और ईंट पत्थर चले। मारपीट में एक पक्ष से 50 वर्षीय राकेश, उनकी पत्नी 45 वर्षीय मंजू देवी, 35 वर्षीय वंदना देवी और दूसरे पक्ष से रामकुमार की पत्नी 50 वर्षीय इंद्रावती, 42 वर्षीय कमला, 18 ...