सुल्तानपुर, दिसम्बर 5 -- कादीपुर, संवाददाता। बैनामे की जमीन पर कब्जा जमाने की नियत से रखा ईंट और मोरंग हटाने को लेकर कुल्हाड़ी से हमला करने का केस दर्ज किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के सूरापुर बाजार से बिजेथुआ रोड पर खालिसपुर गोपालपुर निवासी कृष्णकुमार पुत्र जमुना प्रसाद सिंह की बैनामा की जमीन है। उनकी जमीन के बगल देवेंद्र उर्फ छोटू पुत्र रामनाथ निवासी तवक्कलपुर नगरा का भी बैनामा है। आरोप है कि देवेंद्र ने कृष्णकुमार सिंह की जमीन में मोरंग ईंट आदि रख लिया था। हटाने के लिए कहने पर कुल्हाड़ी से कृष्णकुमार के सिर पर हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी देवेंद्र उर्फ छोटू के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...