प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 14 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। जमीन के विवाद के बीच सोमवार सुबह करीब सात बजे गोबर फेंकने जा रहे युवक पर कुल्हाड़ी, फरसा से हमला दिया गया। इस दौरान बीच-बचाव करने आए दो अन्य लोग भी घायल हो गए। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के श्रीनाथपुर निवासी 35 वर्षीय अकबर और जाबिर के बीच आबादी की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार सुबह अकबर घर के बगल गोबर फेंकने जा रहा था। आरोप है कि आधा दर्जन लोगों ने कुल्हाड़ी, फरसा से हमला कर उसे घायल कर दिया। बीच बचाव में आए 23 वर्षीय खालिद और 52 वर्षीय नसीर भी घायल हो गए। अकबर और खालिद सीएचसी बेलखरनाथ धाम से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...