कौशाम्बी, फरवरी 17 -- पालिका परिषद मंझनपुर के नेहरू नगर (मोहिद्दीनपुर बेला) निवासी चंद्रशेखर मौर्य ने बताया कि उनकी एक भूमि मोहल्ले में ही है। इस पर पाता का मजरा नेम का पूरा की केशपती कब्जा करना चाहती है। इसे लेकर न्यायालय में वाद भी दा​खिल है। बेदखली का आदेश प्रशासन ने चंद्रशेखर मौर्य के पक्ष में किया। आरोप है कि रविवार को अपनी भूमि के पास मौजूद चंद्रशेखर पर केशपती के बेटे रामनरेश ने अपने दो अज्ञात सा​थियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान विप​क्षियों ने पथराव भी किया। किसी तरह चंद्रशेखर अपनी जान बचाकर वहां से भागे। ​शिकायत पर पुलिस ने रामनरेश व दो अज्ञात के ​खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...