गोंडा, अगस्त 19 -- गोण्डा। नगर कोतवाली क्षेत्र के राधाकुंड मोहल्ला निवासी राजू पुत्र वहीद ने सोमवार को एसपी को प्रार्थना पत्र देकर अवैध कब्जा रोकने की शिकायत की है। पीड़ित ने कहा है कि विपक्षी ने फर्जी तरीके से नक्शा पास करवा कर उसकी जमीन पर पुलिस के सहयोग से जबरन कब्जा कर लेना चाहता है। इसको लेकर पीड़ित काफी परेशान है। इसी जमीन का बंटवारा भी न्यायालय में दायर कर दिया है। इसी जमीन का सिविल कोर्ट में भी मामला लंबित चल रहा है। इसके बावजूद विपक्षी दबंगई करते हुए जमीन पर कब्जा कर लेने के लिए आमादा है। पीड़ित ने इस संबंध में कई बार पुलिस को भी शिकायत की है। लेकिन किसी ने उसकी सुनवाई नहीं की है इसको लेकर पीड़ित काफी डरा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...