बिजनौर, नवम्बर 18 -- धामपुर। ग्राम उमरपुर आशा उर्फ पालकी एमन निवासी महिला ने एएसपी से शिकायत कर पुलिस पर जमीनी विवाद में एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। पीड़िता राधा देवी ने परिवार समेत सोमवार को एएसपी पूर्वी अमित किशोर श्रीवास्तव को शिकायती पत्र सौंपते हुए अवगत कराया कि जमीन विवाद के संबंध में विपक्षी द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमा में पुलिस ने उन्हें और उनके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गिरफ्तारी के समय घर पर ताला लगाया गया था, लेकिन जेल से लौटने पर पता चला कि विपक्षी ने ताला तोड़कर घर का सामान चोरी कर गांव के एक व्यक्ति को बेच दिया। जब शिकायत की गई तो पुलिस ने जांच करने के बजाय घर में लगे सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़ की और उसकी चिप तक हटा दी। विवाद को लेकर मामला कोर्ट में विचाराधीन है। आरोप लगाया कि उन्हें झूठे मुकदमों में फंसा...