बगहा, अगस्त 1 -- बगहा। भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में आठ लोग जख्मी हो गए। जिन्हें बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना शुक्रवार की सुबह नगर के वार्ड 26 रामधाम मंदिर मुहल्ले की है। जहां पुराने रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। देखते ही देखते बतकही ने हिंसक रूप ले लिया। मारपीट की इस घटना में आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। स्थानीय लोग व परिजनो की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक डॉ चंदन कुमार ने घायलों की प्राथमिक उपचार किया। डा.चंदन कुमार ने बताया की घायलों में रमाकांत चौधरी, चंदन कुमार, बेदामी देवी, भीम तुरहा, प्रतिमा देवी, गुड्डू कुमार, रत्न चौधरी सहित आठ शामिल है। उन्होंने बताया कि घायलों के सिर हाथ पैर में चोट आई है। हालाकि प्राथमिक उपचार के बा...