भभुआ, जून 3 -- (पेज तीन) भभुआ। दुर्गावती थाना क्षेत्र के इसड़ी गांव में मंगलवार को भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक अधेड़ व्यक्ति घायल हो गया। घायल 55 वर्षीय टेंगरी पाल इसड़ी का निवासी है। परिजन उसे दुर्गावती पीएचसी में ले गए। वहां के चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल आए। इमरजेंसी चिकित्सक द्वारा वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया। घायल के भतीजा कमलापति पाल ने बताया पट्टीदार उसकी जमीन में जबरन रास्ता बना रहे थे। जब उसके चाचा ने ऐसा करने से मना किया तो उनके द्वारा लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया गया। किशोरी ने शीशा का टुकड़ा खाया, रेफर भभुआ। बेलांव थाना क्षेत्र के उचिनर गांव में मंगलवार की शाम एक किशोरी ने शीशा का टुकड़ा खा लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।...