मोतिहारी, दिसम्बर 26 -- चिरैया, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के गंगापीपर गांव में भूमि विवाद को लेकर हुए मारपीट में शुक्रवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक राघव सिंह (60) व शंकर सिंह के बीच पूर्व से भूमि विवाद चल रहा था। घटना के समय शंकर सिंह के परिजनों द्वारा विवादित भूमि पर शेड बनाया जा रहा था। जिसका राघव सिंह द्वारा विरोध किया जा रहा था। इसी क्रम में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें राघव सिंह गम्भीर रूप से चोटिल हो गए। जिसे परिजन इलाज के लिए ढाका रेफरल हॉस्पिटल में ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही चिरैया पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि शंकर सिंह, उनकी पत्नी इंदु देवी, पुत्र प्रवीण कुमार व ...