गोरखपुर, जून 26 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा थाना क्षेत्र के गाहासाड़ में जमीनी विवाद में गुरुवार देर शाम महिला को मनबढ़ ने पीट दिया। आसपास के लोगों के बीच बचाव किया। आरोप है कि मनबढ़ मोबाइल और मंगल सूत्र लेकर फरार हो गए। पुलिस जांच कर रही है। नगर पंचायत सहजनवा के वार्ड नंबर 15 गाहासाड़ निवासी राजेश सिंह का कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। एसडीएम कोर्ट से बंटवारा होने के बाद राजस्व टीम पैमाइश को गई थी, मगर सहमति नहीं बनने पर लौट आई थी। देर शाम जमीन की विवाद को लेकर राजेश सिंह की 28 वर्षीय पत्नी अनुपमा का विपक्षी से कहासुनी होने लगी। आरोप है कि बांस के टुकड़ा से आरोपित ने अनुपम के ऊपर कई बार प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...