औरंगाबाद, मई 19 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के नरकपी गांव में रविवार की रात भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में इसी गांव के सीताराम महतो की पत्नी सुमित्रा देवी, उनके पुत्र सुबोध कुमार, स्व. ललन प्रजापति की पत्नी राधा देवी और रामाशीष प्रजापति के पुत्र राहुल कुमार शामिल हैं। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मदनपुर में भर्ती कराया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. कुमार जय ने प्राथमिक उपचार किया। राधा देवी और सुबोध कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...