बस्ती, नवम्बर 24 -- बस्ती। सोनहा थानाक्षेत्र के सगरा गांव में भूमि विवाद को लेकर मारपीट हो गई। इसी गांव के रहने वाले रामजीत ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि भूमि विवाद की बात को लेकर विपक्षियों ने शनिवार को उन्हें अपशब्द कहा। ऐसा करने से मना किया तो मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए विपक्षी चले गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गांव निवासी राम मुनीस, सत्येन्द्र, अजय, विजय, शिववचन और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है। थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि घटना की जांच एसआई दिलीप कुमार चौधरी को सौंपी गई है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...