गाजीपुर, अप्रैल 14 -- जमानिया। थाना क्षेत्र के ग्राम परमेश्वरपुर में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में महिला और उसकी बहू गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने शनिवार को दो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 11 अप्रैल को दोपहर करीब 3 बजे, उगनी देवी और उनकी बहू रंजना देवी घर में बैठी थीं, तभी उनके पड़ोसियों ने हिस्सेदारी के मुद्दे पर गाली-गलौज करते हुए घर में घुसकर उन दोनों को लाठी-डंडे पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान, उगनी देवी के दांत टूट गए और उनके दोनों हाथों में गंभीर चोटें आईं। साथ ही, रंजना देवी को भी मारपीट का शिकार होना पड़ा। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह जान बचाई। जब उगनी देवी का छोटा पुत्र रामध्यान मौके पर आया, तो विपक्षी पक्ष ने उसे भी पीटना शुरू कर दिया। जाते-जाते, पड़ोसियों ने...