सीतामढ़ी, नवम्बर 16 -- पुपरी। भहमा गांव निवासी हीरा लाल दास ने पुपरी पुलिस को आवेदन दिया है। इसमें गांव के जिगर दास, रामनाथ दास, राहुल दास, सिबिया देवी व अवध दास को नामजद आरोपी बनाया गया है। आवेदन में हीरा लाल दास ने बताया है कि वह 11 नवम्बर को आंगन में बैठा था। उसी समय आरोपीगण हरबे हथियार से लैस होकर आए और उसकी जमीन को खोदना चालू कर दिया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। साथ ही कोर्ट में किए गए केस को खत्म करने करने के लिए धमकी दिया। हीरालाल दास ने पुलिस से दोषी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने व जानमाल की सुरक्षा देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...