बांका, जून 8 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। कटोरिया थाना क्षेत्र के भोरसार गांव में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों से मिलाकर कुल 4 लोग गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए। जख्मी में एक पक्ष से गांव का शंभू यादव जबकि दूसरे पक्ष से दिनेश राय, उसका पुत्र गौरव राय एवं गुड्डू राय शामिल है। जख्मी सभी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में कराया गया। घटना को लेकर दोनों पक्षों द्वारा कटोरिया थाना में एक-दूसरे के विरुद्ध आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक पक्ष से गौरव राय ने गांव के शंभू यादव, गोवर्धन यादव सहित 5 लोगों को नामजद बनाया है। आवेदक ने बताया है कि शनिवार को नामजद सभी उसकी जमीन की घेराबंदी कर रहे थे। आवेदक द्वारा विरोध करने पर नामजद सभी ने मारपीट शुरू कर दी। वहीं बी...