गोंडा, जनवरी 27 -- वजीरगंज। थानाक्षेत्र के एक गांव में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कराता है। वीडियो थानाक्षेत्र के नौबस्ता का बताया जा रहा है। इसमें पक्षों में कहासुनी देखी जा रही है। लोगों के हाथ में लाठी-डंडे के साथ शस्त्र भी दिख रहा है। एक पक्ष दूसरे पक्ष पर लाइसेंसी बंदूक लेकर दौड़ाने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि बताया कि वायरल वीडियो नौबस्ता में हुए जमीन विवाद से संबंधित है। दोनों पक्षों से तीन लोगों को शांतिभंग की आशंका में पाबंद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...