गढ़वा, दिसम्बर 24 -- गढ़वा। कांडी थाना क्षेत्र के चटनिया गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में बुधवार को एक पक्ष के महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में लालमोहन राम, उसका पुत्र बबन कुमार, रामकुमार रवि व विद्यावती देवी शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में घायल का पुत्र रामकुमार ने आरोप लगाया है कि लालमोहन राम और उसका छोटा भाई मनोज राम के बीच आपस में जमीन का बंटवारा हो गया है। उसमें पुराना घर लालमोहन राम के हिस्से में आ गया। उसके बाद मनोज राम पुराने घर को छोड़कर दूसरे जगह अपना नया घर बना लिया लेकिन पुराना घर को नहीं छोड़ रहा है। उसी बात को लेकर विवाद हुआ। उसमें मारपीट की घटना हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...