मधुबनी, नवम्बर 20 -- पंडौल | खेत को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई जिसको लेकर सकरी थाना में मामला दर्ज कराया गया है। घटना के संबंध में सकरी थाना क्षेत्र के तारसराय निवासी मो सदीक ने मामला दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने कहा है की घटना के दिन वह अपने फर्नीचर की दुकान पर बैठे थे। तभी पता चला कि उनके नीति जमीन को मो खालिक, मो दानिश व उनके संबंधियों के द्वारा जबरन जोत जा रहा है। सूचना पर जब उक्त जमीन पर पहुंचे तो देखा कि उक्त आरोपियों के द्वारा जमीन को ट्रैक्टर से जोत जा रहा है। जिसको लेकर जब मना किया तो उक्त सभी लोग गाली गलौज एवं मारपीट करने लगे। इस दौरान ट्रैक्टर में रखे रड से मो दानिश के द्वारा मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। आरोपियों के द्वारा बाएं हाथ का अंगूठा भी तोड़ दिया गया, जब मैं वहीं गिर गया आरोपियों के द्वारा घड़ी एवं नगद राशि छीन लेने...