गोंडा, जनवरी 29 -- मनकापुर। भूमि विवाद में अपशब्द कहते हुए मारने-पीटने, नादा तोड़ने के साथ पुआल व टटिया में आग लगा देने के आरोप में पीड़िता महिला अनीता की तहरीर पर तीन लोगों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। मामला मछली गांव तालुका भिटौरा गांव से जुड़ा है। पीडिता अनीता पत्नी गंगाराम का आरोप है कि भूमि विवाद में विपक्षी सतीश सिंह उर्फ सोनू सिंह, संजय सिंह पुत्रगण राम चन्द्र सिंह निवासी बनहा पट्टी मछलीगांव तालुका भिटौरा बीते मंगलवार को दोपहर में घर पर आकर अपशब्द कहने लगे। कहा कि इस जमीन पर नादा और पुवाल रखने के साथ टटिया क्यों लगाई है। जब उसने अपनी भूमि पर रखने की बात कही तो नादा पटककर फोड़ दिया तथा टटिया में आग लगा दी। कोतवाल मनोज पाठक ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...