हाजीपुर, दिसम्बर 9 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। जंदाहा थाना के रसलपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो भाई के बीच हुए हिंसक झड़प में एक महिला सहित चार लोगों को जख्मी होने का मामला दर्ज कराया गया है। दोनों पक्षों के जख्मी को इलाज हेतु जंदाहा सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया,जहां इलाज जारी है। घटना 23 नवंबर के सुबह की बताई गई है। दोनों पक्षों की ओर से परस्पर विरोधी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जख्मी बुधन सिंह ने अपने भाई राजकिशोर सिंह,उनकी पत्नी ललिता देवी एवं पुत्र रोशन कुमार सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि भूमि विवाद को लेकर दोनों भाई के बीच नोकझोंक हो रहा था। उसी दौरान उनका पुत्र चंदन कुमार सिंह छपरा से वापस अपने घर आया था। जिसे आरोपियों ने अपने दरवाजे के...