सीवान, दिसम्बर 19 -- भगवानपुर हाट, एसं। थाना क्षेत्र के महना गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों के आवेदन पर बुधवार को थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। इस मामले में एक पक्ष के प्रभावती देवी के आवेदन पर वीर बहादुर सिंह, पुनु कुमार सिंह, उपेन्द्र सिंह, मोना कुमारी, लालबाबू सिंह तथा धुरेन्दर सिंह को आरोपित किया गया है। जबकि दूसरे पक्ष के धुरेन्दर सिंह के आवेदन पर संजय पाण्डेय, प्रभावती देवी, रामप्रताप पाण्डेय, रंजू कुमारी व अन्य अज्ञात को आरोपित किया गया है। एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...