गोंडा, अक्टूबर 13 -- अलावल देवरिया। धानेपुर थानाक्षेत्र के ग्राम रुद्रगढ़ नौसी के मजरा अलफनगर में सोमवार की सुबह दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें एक व्यक्ति को गम्भीर चोटें आई हैं। पीड़ित ने थाना धानेपुर में घटना की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। गांव इंद्रमणि दुबे के मुताबिक लाठी डंडे से लैस होकर विपक्षी मेरे घर चढ़ आए और घर में घुसकर मारपीट की। थाने जाते वक्त उसे रास्ते में रोक कर मुझे लाठी-डंडा, लोहे की राड से मारा-पीटा। थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि पीड़ित का डाक्टरी परीक्षण कराया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...