मधुबनी, अगस्त 1 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के सोनमती गांव वार्ड दो में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर हिंसक घटना घटी। इसमें वीरेंद्र कुमार पाठक बुरी तरह से जख्मी हुए। निजी जमीन पर अवैध निर्माण को रोकने के लिए वीरेंद्र पहुंचे हुए थे। जहां पहले से घात लगाए गांव के आनंद झा और उनकी पत्नी कामिनी झा ने उन पर तेज धारदार हथियार, लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। इसमें वीरेंद्र का सिर फूट गया। गनीमत रही कि शोर शराबा सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचने से वीरेंद्र की जान बच सकी। ग्रामीणों ने बताया कि दूसरों की जमीन पर अवैध कब्जा जमाने और हिंसा फैलाने के प्रति आनंद की रवैया बना है। गांव के कई लोग उनकी हरकतों से परेशान हैं। जख्मी पीड़ित वीरेंद्र ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...