बस्ती, सितम्बर 13 -- भूमि विवाद को लेकर खड़ौहा में मारपीट बस्ती। मुंडेरवा पुलिस ने भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। खड़ौहा निवासी सत्यम ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गत दस सितंबर की शाम अपने बड़े पिता के साथ घर से लौट रहा था। तभी अचानक भूमि विवाद को लेकर विपक्षियों ने अपशब्द कहते हुए मारापीटा। जाते समय जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इसी गांव के अर्जुन उपाध्याय, सिद्धार्थ, राकेश और सुनील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...