बस्ती, जून 9 -- बस्ती, हिटी। शहर कोतवाली के कटरा में भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। आरोप है कि बैनामाशुदा जमीन पर साफ-सफाई करने के दौरान विपक्षियों ने मारपीट कर जानमाल की धमकी दी। कोतवाल राणा डीपी सिंह ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। नगर थानाक्षेत्र के पिपरौला निवासी जितेन्द्र कुमार दुबे ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि शहर कोतवाली के कटरा मोहल्ले में उनकी मां ने दो वर्ष पूर्व जमीन मय बाउंड्रीवॉल का बैनामा कराया था। बैनामा के बाद जमीन की खारिज दाखिल होने के साथ ही बीते दो साल से जमीन उनके कब्जे में है। शनिवार को अपनी बैनामाशुदा जमीन की कुछ साफ-सफाई कराने वह आए थे। उनका आरोप है कि इस बात को उनके पड़ोसी भड़क गए और अपशब्द कहते हुए साफ कराने से रोकने लगे। इसका उन्होंने विरोध किया तो ...