भभुआ, जुलाई 19 -- चांद। थाना परिसर में शनिवार को आयोजित भूमि विवाद निष्पादन शिविर में शनिवार को 20 मामले निष्पादित किए गए। सीओ सतीश कुमार गुप्ता ने कहा कि 22 मामले हल कर लिए जाएंगे। सुरहा गांव से रामजानकी ट्रस्ट की जमीन के मामले में दर्जनों लोग आए। रामधनी ने बताया कि ट्रस्ट की जमीन के सचिव बसंत बिंद ही नहीं आए। शिविर में भू-राजस्व अधिकारी राणा प्रताप मिश्रा, थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह थे। फोटो- 19 जुलाई भभुआ- 12 कैप्शन- चांद थाना परिसर में शनिवार को आयोजित भूमि विवाद निष्पादन शिविर में शिकायतों की सुनवाई करते अधिकारी। छात्र को बदमाशों ने पीटकर घायल किया भभुआ। शहर के एक कोचिंग से पढ़कर अपने घर लौट रहे एक छात्र की बदमाशों ने शनिवार को पिटाई कर घायल कर दिया। घायल 19 वर्षीय गोपाल कुमार गुप्ता चैनपुर थाना क्षेत्र के औखरा गांव निवासी रामदयाल साह...