समस्तीपुर, मई 10 -- सरायरंजन। मुसरीघरारी थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसमें राजस्व अधिकारी प्रीति कुमारी मिश्रा ने चार मामले की सुनवाई की। सभी मामले दोनों पक्षों की सहमति के आधार पर हुआ। सरायरंजन में अंचल अधिकारी निशांत कुमार ने मामले की सुनवाई की। मौके पर पांच मामले का निष्पादन दोनों पक्ष की सहमति से किया गया। मौके पर मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी, सरायरंजन थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह व राजस्व कर्मचारी मनीष कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...