पीलीभीत, जनवरी 8 -- पीलीभीत। मंदिर की सम्पत्ति पर बैंक की किरायेदारी के रूप में करीब 60-70 साल की कब्जेदारी तीन साल की कानूनी लड़ाई से बाद समाप्त हो गई। कोर्ट के आदेश के बाद बैंक प्रशासन ने मंदिर प्रबंधन को कब्जा सौंप दिया। शहर के मोहल्ला इनायतगंज स्थित श्री गोपाल मंदिर की सम्पत्ति पर बतौर किराएदार उ. प्र. सहकारी ग्राम विकास बैंक (भूमि विकास बैंक) का कब्जा था। मंदिर के सर्वराकार दिनेश चन्द्र मिश्रा ने 19 सितम्बर 2022 को जिला न्यायाधीश की अदालत में मंदिर की सम्पत्ति से बैंक का कब्जा हटवाने के लिए वाद दायर किया। लम्बी सुनवाई के बाद अदालत ने प्रतिवादी बैंक प्रबंधन के विरुद्ध फैसला सुनाते हुए कब्जा मंदिर प्रबंधन को सौंपने का आदेश दिया। इसमें सुनवाई के लिए 15 जनवरी तारीख लगाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...