बिहारशरीफ, अगस्त 25 -- भूमि-राजस्व : और कितने चक्कर लगवाएंगे प्रभु... सुओ मोटो से लेकर परिमार्जन और अब शिविरों का चक्कर अंचल से लेकर शिविरों तक चक्कर लगाते-लगाते उब चुके हैं जमीन मालिक बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। तारीख पे तारीख..., चक्कर पे चक्कर... यह जुमला जमीन की कागज से जुड़ी समस्याओं पर सटीक लागू हो रहा है। लोग यह कहने पर विवश हो गये हैं कि और कितने चक्कर लगवाएंगे प्रभु... कुछ तो रहम करो। जमीन की कागज रैयत का नाम, खाता संख्या, खसरा संख्या, दाखिल-खारिज जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए कार्यालयों का चक्कर लगाते जमीन मालिक उब चुके हैं। नियम के अनुसार जमीन की रजिस्ट्री के साथ ही सुओ मोटो से स्वत: म्यूटेशन का प्रावधान है। नालंदा में सुओ मोटो धरातल पर लागू ही नहीं है। नहीं मिली अब तक जमाबंदी रसीद : जमीन की कागज में मौजूद त्रूटियों की सुधार के...