कन्नौज, अक्टूबर 14 -- तालग्राम, संवाददाता। ब्लॉक तालग्राम क्षेत्र के ग्राम पंचायत रनवा में भूमि कब्जे का मामला सामने आया है। आरोप है कि भूमि माफिया ने प्रधान, सचिव और लेखपाल की मिलीभगत से खलियान की सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर लिया। शिकायत के अनुसार, कब्जाधारी ने न केवल खलियान की भूमि पर निर्माण किया। बल्कि ग्राम सभा में बने आरोग्य केंद्र की सरकारी इमारततो भूमि माफियाओं ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने 29 सितंबर 2025 को मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन अब तक न तो किसी अधिकारी ने मौके पर जांच की, और न ही भूमाफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई है। रामसेवक पाल ने कहा कि ग्राम सभा की कई अन्य सरकारी जमीन जैसे शौचालय निर्माण के लिए आवंटित भूमि पर भी अवैध कब्जे किए गए हैं। उनका आरोप है कि प्रति...