अंबेडकर नगर, जून 21 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। भूमि का बैनामा कराने के बाद धोखाधड़ी कर दी गई राशि को निकाल लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के ऊंचेगांव गौसपुर निवासी महिला ने अकबरपुर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किए जाने व बैनामा रद्द कराए जाने की मांग की है। पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के ऊंचेगांव गौसपुर निवासी राजकुमारी ने अकबरपुर कोतवाली पहुंचकर केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी। इसमें कहा गया कि उसका पति सुनील कुमार नशे का आदी है। वह कम पढ़ा लिखा भी है। इसी का लाभ उठाकर बीते 24 जनवरी 2024 को अकबरपुर के ही कुछ लोगों ने उसकी बेशकीमती भूखंड को जिसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपये है, उसे 30 लाख रुपये में बैनामा करा लिया। पति को बहला फुसलाकर बैनामा कराने के बाद 29 जनव...