बाराबंकी, जून 21 -- सुबेहा। थाना क्षेत्र के इच्छा का पुरवा मजरे चकौरा गांव निवासी दंपति की दंबगों ने पिटाई कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इच्छा का पुरवा गांव निवासी बबलू व हरिराम के बीच भूमि बटवारा को लेकर विवाद चल रहा है। इसी बात को लेकर हरीराम चंद्रिका प्रसाद धनपता व रोशनी ने कुसुम व इनके पति बबलू की जमकर पिटाई कर दी। लोगों ने बीच बचाव कर दंपति को बचाया। पीड़ित कुसुम की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...