हरिद्वार, जुलाई 29 -- हरिद्वार, संवाददाता। ज्वालापुरके शारदा नगर, वार्ड नंबर 21 स्थित कॉलोनी में वर्षों से खाली पड़ी भूमि बदहाली और गंदगी का अड्डा बन चुकी है। स्थानीय निवासियों और वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन एचआरडीए के अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है। संगठन का दावा है कि उक्त भूमि पार्क के रुप में कागजों में दर्ज भी है। संगठन के अनुसार भूमि की घेराबंदी न होने के कारण यहाँ हर समय कूड़ा-कचरा फैला रहता है। स्थानीय लोग इस स्थान पर गाड़ियां भी खड़ी कर देते हैं जिससे इस भूमि का स्वरूप पूरी तरह बिगड़ गया है। संगठन ने भूमि की विधिवत घेराबंदी और सौंदर्यीकरण करने की मांग की है। साथ ही बच्चों के लिए झूले एवं खेल सामग्री लगाने एवं नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने कह मांग भी की है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि इस स्थान को स...