बगहा, मई 28 -- नौतन, एक संवाददाता। जिले में भू माफिया व दबंगों की तूती बोल रही है। प्राथमिकी दर्ज कराने के बावजूद गिरफ्तारी नहीं होने से उनका मनोबल बढ़ा हुआ है। आम लोगों की कौन कहे भभुआ के डीडीसी पद पर कार्यरत नौतन के मंगलपुर के ज्ञान प्रकाश की निजी भूमि पर चढ़कर एक माह पूर्व दबंगों ने पिलर तोड़ दिया। विरोध करने पर केयर टेकर पर जानलेवा हमला किया गया। उसे बचाने आये दूसरे केयर टेकर की भी जमकर पिटाई गई। मामले में डीडीसी ने नौतन थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। एक महीने बीतने के बाद भी मामले में कार्रवाई नहीं की गई है। दबंग खुलेआम घूम रहे हैं लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि जब डीडीसी जैसे पद पर कार्यरत लोगों की जमीन सुरक्षित नहीं और उनके मामले में पुलिस शिथिलता बरत रही है। जबकि डीडीसी ने न...