बिजनौर, नवम्बर 14 -- मजार की भूमि पर अवैध निर्माण की शिकायत प्रारम्भिक जांच के दौरान पूरी तरह झूठी निकली। पीड़ित द्वारा शिकायतकर्ता पर कार्यवाही की मांग की गई है। धार्मिक स्थल की भूमि पर अवैध निर्माण की शिकायत पर जांच के लिए शुक्रवार को राजस्व विभाग तथा पालिका की टीम द्वारा मौके पर पंहुच कर पैमाइश की गई। मौहल्ला जैनुलआबेदीन से सटे गांव सलावत नगर पंहुच कर पैमाइश भूमि की। हल्का लेखपाल प्रमोद कुमार के मुताबिक नगर वासियों द्वारा नगर पालिका के जरिए मजार की भूमि पर अवैध निर्माण करने सम्बन्धी नामजद शिकायत की गई थी। एसडीएम के निर्देश पर लेखपाल की अगुआई में पालिका कर्मियों सहित सलावनगर के ग्राम प्रधान कपिल कुमार ने संयुक्त रूप से मौका मुआयना कर भूमि की पैमाईश की। पैमाईश के बाद उन्होंने बताया कि जिस भूमि की शिकायत की गई है वह कृषि भूमि है तथा पूरी ...