शामली, नवम्बर 23 -- एक व्यक्ति ने कृषि भूमि पर कुछ व्यक्तियों के द्वारा अवैध कब्जे का प्रयास करने का आरोप लगाया है। आरोपियों ने उस पर हमले का भी प्रयास किया। झाड़खेड़ी रोड स्थित दा न्यू हाईट्स एकेडमी के शहजाद ने कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि उसके भाई इमरान अहमद सिद्दीकी व सईद अहमद सिद्दीकी ने वर्ष 2011 में झाड़खेड़ी रोड पर कृषि भूमि खरीदी थी, जिस पर वे काबिज है। उसका भाई अमेरिका में सर्विस करता है और वह जमीन की देखभाल करता है। जमीन के बराबर में ही उनका मान्यता प्राप्त दा न्यू हाईटस एकेडमी स्कूल मौजूद है। आरोप है कि शनिवार को जब वह अपने खेत पर मजदूरों से कार्य करा रहा था, तभी चार लोग अन्य दस लोगों को साथ लेकर हाथों में धारदार हथियार से लैस होकर आए, जिन्होंने उसके साथ गाली-गलौज की। विरोध करने पर एक आरोपी ने जान से मारने की नियत से गन्ना का...