अयोध्या, सितम्बर 17 -- रुदौली। तहसील के सरायपीर गांव में हाइवे के किनारे सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवाया गया। मंगलवार को एसडीएम विकासधर दुबे के निर्देश पर नायब तहसीलदार शेखर शुक्ल ने भूमि से अतिक्रमण को हटवाया और बैरिकेटिंग करा दी। एसडीएम ने बताया कि तहसील क्षेत्र में यदि किसी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किसी ने कर रखा है तो उसे स्वयं छोड़ दें, अन्यथा तहसील प्रशासन भूमि से बलपूर्वक कब्जा हटवाकर कार्रवाई करेगा। ------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...