मुजफ्फरपुर, फरवरी 19 -- मुजफ्फरपुर। भाकपा-माले की ओर से दो मार्च को पटना के गांधी मैदान में बदलो बिहार महाजुटान का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी की समीक्षा को लेकर जिला कमेटी के सदस्य फहद जमा के आवास पर बुधवार को बैठक हुई। इसमें शहरी विधानसभा से पांच हजार लोगों को ले जाने की बात कही गयी। भाकपा माले के नगर सचिव सूरज कुमार सिंह ने कहा कि सरकार ने हजारों की संख्या में गरीब भूमिहीन परिवारों को बेघर कर दिया है। एक भी गरीब को पांच डिसमिल जमीन तक नहीं दी गई। इन सवालों को लेकर 23 फरवरी को माले जिला कार्यालय में भूमि अधिकार सम्मेलन आयोजित किया गया है। इसमें मुख्य वक्ता भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य मीना तिवारी होंगी। बैठक को मुफ्ती इरफान, अभिषेक मिश्रा, हाफिज जमाल, खालिद रहमानी ने भी संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...