कोडरमा, मई 14 -- कोडरमा। कोडरमा अंचल अधिकारी हलधर प्रसाद सेठी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि गुमो मौजा के थाना नं 12, खाता नं 220, खेसरा नं 6211 और 5925,5989 गैरमजरूआ खास खाते की भूमि है। उन्होंने जारी निर्देश में कहा है कि जिसके पास राजस्व कागजात हो, वे अतिशीघ्र अंचल कार्यालय कोडरमा में जमा करें, अन्यथा उनके विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई शीघ्र की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...