मधेपुरा, जनवरी 29 -- शंकरपुर, संवाद सूत्र । जमीन व आवास की मांग को लेकर बुधवार को अंचल कार्यालय में गहमागहमी रही। महादलित संघ के नेतृत्व में प्रखंड के विभिन्न गांवों से आए सैकड़ों महादलित महिला-पुरुषों ने अंचल कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वर्षों से गुहार लगाने के बावजूद उन्हें अब तक बासगीत पर्चा नहीं मिला है। 6 गांवों के 291 परिवारों का भविष्य अधर में है। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल कुमार कोशी ने कहा कि सरकार की ओर से नि यमानुसार सभी महादलितों को कम से कम 5 डिसमल जमीन दिया जाना चाहिए। सैकड़ों महादलित ऐसे हैं जिनको जमीन के अभाव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का लाभ नहीं मिल रहा है। जिससे महादलित परिवार नहर व सड़क किनारे सरकारी जमीन पर रहने को विवश हैं। सरकार व प्रशासन कभी भी उनलोगों को बेघर कर सकती है। मामले ...