रुडकी, मई 5 -- पूर्व विधायक की शिकायत पर तहसील प्रशासन और खनन टीम ने सोमवार को बंजारेवाला ग्रंट में भूमि पैमाइश की। खनन पट्टों और कृषि भूमि की पैमाइश कर उनकी निशानदेही कर दी गई है। पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने भगवानपुर उप जिलाधिकारी को शिकायत कर बताया था कि बंजारेवाला ग्रंट में नदी के पास उनकी 50 बीघा कृषि भूमि है। इस पर आसपास के पट्टाधारकों ने कब्जा कर लिया है। शिकायत के बाद सोमवार को बंजारेवाला ग्रंट में पहुंची टीम ने खनन पट्टों और कृषि भूमि की पैमाइश कर उसकी निशानदेही की। तहसीलदार दयाराम ने बताया कि शिकायत के बाद मौके पर पहुंचकर भूमि को चिन्हित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...